अल्मोड़ा। में पेशी के लिए कोर्ट पहुंचा आरोपी पुलिस कर्मियों को धक्का देकर फरार हो गया । जिससे पुलिस के हाथ पांव फूल गए,आनन- फानन में पुलिस ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कही पता नही चल पाया है। पुलिस आरोपी की छानबीन में जुटी हुई है ।
बता दे कि दन्या पुलिस ने बीते चार सितंबर को दो दुकानें फूंकने के आरोप में कमल सिंह नाम के युवक को बीते 12 सितंबर को गिरफ्तार किया था और आज गुरुवार को पुलिस उसे पेशी के लिए कोर्ट लाई थी। इस दौरान वह पुलिस कर्मी को धक्का मारकर फरार हो गया। इधर पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुट गई है।
दन्या पुलिस ने बीते चार सितंबर को दो दुकानें फूंकने के आरोप में कमल सिंह नाम के युवक को बीते 12 सितंबर को गिरफ्तार किया था। कमल सिंह पर क्षेत्र में एक बाइक चोरी करने के आरोप में भी मुकदमा दर्ज है। बीते 13 सितंबर को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद कमल को जेल भेज दिया था। इधर, गुरुवार को पुलिस उसे पेशी के लिए कोर्ट लाई थी। जहां से अभियुक्त फरार हो गया । फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी की खोजबीन की जा रही है । पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा ।