आज महाराणा प्रताप चौक मुरादाबाद पर करणी सेना ने धरना प्रदर्शन किया
रिपोर्टर, अनिल सक्सेना ब्यूरो
मुरादाबाद। रात में किसी असामाजिक तत्वों के द्वारा राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की गई है, महाराणा प्रताप का भाला तोड़ दिया गया, मूर्ति के पास लगे भगवा झंडे फाड़ कर फेंक दिए गए, मूर्ति के चारों तरफ सौंदर्यकरण के लिए लगाए गए गमलों को तोड़ कर फेंक दिया गया,
प्रदेश अध्यक्ष करणी सेना ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में सैकड़ों करणी सैनिक महाराणा प्रताप चौक पहुंचे और जोरदार नारेबाजी की, मौके पर सीओ सिविल लाइन डॉ अनूप कुमार सिंह, इंस्पेक्टर सिविल लाइन गजेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए और करणी सैनिकों को आश्वासन दिया कि दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा, करणी सेना ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि किसी भी महापुरुष की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ करना राष्ट्रद्रोह है और दोषियों पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाया जाए और ऐसी नजीर पेश की जाए कि कोई कभी भी इस प्रकार का कुकृत्य ना कर सके,
इस अवसर पर करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित ठाकुर, प्रदेश महामंत्री अवनीश चौहान, मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष ठाकुर अभिषेक सिंह कठेरिया, जिलाध्यक्ष ठाकुर अखिलेश सिंह कठेरिया, जिलाध्यक्ष युवा शक्ति अभिरित् प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष ठाकुर तनवीर सिंह, महानगर अध्यक्ष युवा शक्ति शुभम राघव, विधानसभा अध्यक्ष कुंदरकी सचिन शर्मा, जिला प्रवक्ता रजत तोमर, वरिष्ठ महानगर उपाध्यक्ष रवि कश्यप, जिला उपाध्यक्ष ठाकुर चेतन सिंह राणा, महानगर उपाध्यक्ष पंडित संकेत दुबे, महानगर उपाध्यक्ष अर्जुन पंडित, महानगर मंत्री रवि शर्मा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी तनवीर ठाकुर, सह सोशल मीडिया प्रभारी मिलन राजपूत, महानगर मंत्री अंश शर्मा, महानगर प्रवक्ता ठाकुर हरवीर सिंह, महानगर महामंत्री विजय चौहान, धर्म सिंह कश्यप,संदीप चौहान, योगेश राघव,उदय प्रताप सिंह ,रुद्र प्रताप सिंह, विशाल श्रीवास्तव, हर्षित ठाकुर, उत्कर्ष सक्सेना, आकाश ठाकुर, मनोज कुमार ,सुरेश राघव, राजीव ठाकुर, हर्षित ठाकुर, प्रिंस ठाकुर, बॉबी ठाकुर, ठाकुर संजीव कुमार, विक्की ठाकुर, पंकज शर्मा ,बबलू श्रीवास्तव, गौतम शर्मा, आकाश पाल ,सनी राघव ,प्रशांत कुमार विशालदीप ,राजू, ठाकुर वासुदेव सिंह राणा, ठाकुर आशुतोष सिंह राणा, ठाकुर वरदान सिंह राणा, अमन श्रीवास्तव ब्लॉक उपाध्यक्ष, ठाकुर विनीत कुमार सिंह, टिंकू ठाकुर, सनी ठाकुर, अनुज ठाकुर, सहित सैकड़ों की संख्या में करणी सैनिक उपस्थित रहे