मुज़फ्फरनगर में बिजली चोरी के खिलाफ चलेगा धर पकड़ अभियान टीमे गठित

मुज़फ्फरनगर में बिजली चोरी के खिलाफ चलेगा धर पकड़ अभियान टीमे गठित

रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे

मुज़फ्फरनगर। पावर कारपोरेशन बिजली चोरी पकडने के लिए बडे स्तर पर चैकिंग अभियान चलाने जा रहा है। जिसमें ओवरलोड ट्रांसफार्मर को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए विभाग के द्वारा टीम का गठन किया जाएगा। एक्सईएन के निर्देशन में सभी टीम छापेमार कार्रवाई करेंगी। टीम में एसडीओ से लेकर जेई, लाइनमैन आदि कर्मचारी शामिल रहेगे।

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली चोरी पकडने के लिए विभाग बडे स्तर पर अभियान चलाने जा रहा है। जिस उपभोक्ता के यहां पर बिजली चोरी पकडी जाएगी उसके खिलाफ कडी कार्यवाही के साथ जुर्माना भी वसूला जाएगा। शासन ने पावर कारपोरेशन को ओवरलोड कम करने के निर्देश दिए है। इस अभियान में ओवरलोड ट्रांसफार्मर को चिन्हित किया जाएगा। इसके बाद उक्त क्षेत्र में बिजली चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। इस तरह से विभागी टीम बिजली चोरी पकडेगी। इस अभियान में बडे बकायेदारों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। बिल जमा न करने पर उनके बिजली कनेक्शन भी काटे जा सकते है। फिलहाल पावर कारपोरेशन के अधिकारी इस अभियान को चलाने के लिए कार्य योजना बना रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: