विजय जैन द्वारा लगाया गया भगत सिंह चौक पर सांकेतिक धरना

विजय जैन द्वारा लगाया गया भगत सिंह चौक पर सांकेतिक धरना

 

पालिका के निर्माण कार्यो की जांच की मांग

 

रिपोर्टर, रविनाथ
धामपुर। आज भगत सिंह चौक धामपुर पर एक सांकेतिक धरना नगरपालिका के विषय में लगाया गया जिसमें विजय कुमार जैन ने बताया कि बार-बार लिखित में देने के बावजूद भी आज तक नगर पालिका के विषय में ना तो जलकर में और ना ही निर्माण कार्य में कोई भी जांच हो पाई जबकि अधिकारीगण कहते हैं कि जांच हो रही है महोदय भगत सिंह चौक पर जो सड़क बनाई गई है वह भी सरासर गलत है बहुत ज्यादा ऊंची बनी गई है जिससे बरसात का पानी दुकान में भर जाता है साथ ही भगत सिंह चौक पर एकमात्र नल लगा हुआ था वह भी नगरपालिका ने करवा दिया है लोग कूड़े के ढेर पर टंकी का गंदा पानी पीने को मजबूर हो गए हैं मांग करते हुए विजय ने बताया कि जल्द से जल्द बार सिंह चौक पर लगवाया जाए जिससे जनता को पानी की सुविधा हो इसी संदर्भ में आज बुधवार को दिन एक सांकेतिक धरना भगत सिंह चौक पर दिया जाएगा अगर समस्या का समाधान धरने पर नहीं होता है तो उस धरने को आमरण अनशन में बदल दिया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की

धामपुर नगर के भगत सिंह चौक पर विजय कुमार जैन एवं उनके सहयोगीयो द्वारा प्रारंभ किए गए धरने को महाकाल मित्र मंडल धामपुर ने भी अपना समर्थन दिया है महाकाल मित्र मंडल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का कहना है कि यदि अधिकारियों द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर धरने के बाद भी न दिया गया तो आगामी आंदोलन में महाकाल मित्र मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्य भी भाग लेने से नहीं चूकेंगे महाकाल मित्र मंडल के प्रमुख सदस्यों तपिश शर्मा अतुल कुमार सैनी अजय राजपूत सत्यम रस्तोगी संयम जैन अंकित ठाकुर आकाश माहेश्वरी अन्नू वर्मा प्रियांशु अग्रवाल आदि का कहना है की अनेकों बार नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को अवगत कराए जाने के बावजूद संबंधित समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया है जबकि प्रत्येक समस्या आम जनता से जुड़ी हुई है और जनता में भी नगर पालिका परिषद द्वारा अपनाई जा रही घोर उदासीनता एवं अपनाए जा रहे मनमाने रवैए को लेकर आक्रोश बना हुआ है इन सदस्यों ने चेतावनी दी है कि यदि धरने के अंतर्गत अधिकारियों ने समस्या निवारण का कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया तो भावी आंदोलन को तेजी के साथ आगे जारी रखा जाएगा जनसमस्याओं से जुड़े इस धरने को जिला सहकारी बैंक के सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक राकेश कुमार शर्मा ने भी अपना समर्थन दिया है और अधिकारियों से संबंधित समस्याओं का शीघ्र निवारण कराए जाने की भी मांग की है
विजय जैन वीरेंद्र कारीगर ज्ञान प्रकाश जी अतुल सैनी कपिल शर्मा आकाश महेश्वरी सत्यम रस्तोगी फुल्लू कारीगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: