
दुकान में भीषण आग की उठती लपटे, आग बुझाते राजा अंसारी
न्यूज़ इण्डिया टुडे
नहटौर। सेमसंग कम्पनी के इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग लग गई। शोरूम से उठती लपटो के कारण कोई मोके पर मौजूद सेकड़ो लोगो की भीड़ में से कोई आग बुझाने की हिम्मत नही जुटा पाया। चेयरपर्सन पुत्र राजा अंसारी पालिका का टेंक लेकर मोके पर पहुचे और स्वम आग बुझाने में जुट गए। पोन घण्टे में पहुची फायर बिर्गेड से पूर्व आग पर काबू पाया जा चुका था। आग लगने से व्यापारी को लाखों का नुकसान हुआ है।
प्राप्त समाचार के अनुसार नहटौर धामपुर मार्ग स्थित जैन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की दुकानों में सेमसंग कम्पनी का शोरूम हे। बताया जाता है कि दुकान स्वामी ग्राम कासमपुर लेखराज निवासी मोहित अग्रवाल रोज की तरह अपना शोरूम बंद करके अपने घर चले गए थे। आज देर साय करीब 8 बजे पहले शोरूम से धुँआ निकलना शुरू हुआ लोगो ने इसकी सुचना मोहित को दी वह शोरूम पर आया और उसने जब शोरूम खोला तो उसमे आग की लपटे उठने लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। फायर बिर्गेड को सुचना दी गई इधर चेयरपर्सन पुत्र राजा अंसारी अपने समर्थको के साथ पालिका का टेंक लेकर मोके पर पहुचे और स्वम आग बुझाने लगे। पोन घण्टे बाद फायर बिर्गेड की गाडी के मोके पर पहुचने से पूर्व ही आग पर काबू पा लिया गया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक शोरूम में रखा फ्रिज वाशिंग मशीन एलईडी सहित सारा सामान और नकदी जलकर राख हो गया। शोरूम स्वामी मोहित के अनुसार आग में करीब 20 लाख का नुक्सान हुआ हे। आग शार्ट सर्किट से लगने का अनुमान लगाया जा रहा हे। आग लगने के कारण मोके पर सेकड़ो लोगो की भीड़ एकत्र हो गई जिसे काबू में करने के लिए शहर इंचार्ज बब्लू सिंह के नेतृत्व में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।इधर समय रहते राजा अंसारी व उनकी टीम आग पर काबू नही पाती तो आसपास की दुकाने भी आग की चपेट में आ जाती जिससे करोड़ो का नुकसान हो सकता था।