
गुलदार ने दो बकरियों को बनाया निवाला,गुलदार के हमले से ग्रामीणों में दहशत
नहटौर। गुलदार ने दो बकरियों पर हमला करते हुए अपना निवाला बना लिया।दोनो बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई।गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव मुकर्रमपुर निवासी हरि सिंह पुत्र बाबू सिंह ने अपने ही घर पर दो बकरिया पाल रखी थी।वह सुबह अपने परिवार सहित जंगल में काम करने गया था।बताया जाता है कि सुबह किसी समय गुलदार वहां आ पहुंचा और उसने बकरियों को अकेला देखते हुए दोनो बकरियों पर हमला करते हुए अपना निवाला बना लिया।दोनो बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई।ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनो बकरियों को मृत अवस्था में पड़ा देखा।ग्रामीण ने इसकी सूचना मकान स्वामी को दी।ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी गांव में कई बार गुलदार दिखाई दे चुका है।ग्रामी में गुलदार के किए गए इस हमले से दहशत बनी हुई है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़वाए जाने की मांग की है।