
विभागीय शारीरिक प्रतियोगिताओं में सरस्वती शिशु मंदिर धामपुर का रहा दबदबा
शमीम अहमद
धामपुर। पुरुषोत्तम शरनभानु प्रकाश सरस्वती शिशु मंदिर धामपुर में विद्या भारती द्वारा संचालित जिले के समस्त सरस्वती शिशु मंदिर एवं जूनियर हाई स्कूल में पढ़ने वाले भैया बहनों की खो खो एवं कबड्डी प्रतियोगिता हुई ।जिसमें प्राथमिक वर्ग में कबड्डी तथा खो खोमें धामपुर नेप्रथम स्थान प्राप्त किया तथा जूनियर वर्ग में भी धामपुर की बहनों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अफजलगढ़ की बहनों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया खेल खिलौने वालो में श्री विजेंद्र सिंह ,पूर्णिमा जी ,कुंवर पाल जी कृष्णवीर, आदि रहे । धामपुर शिशु मंदिर के जूनियर वर्ग में जूही भारती, गरिमा सैनी ,साक्षी, परी ,हिमांशी,गीतिका ,एंजल, जिया सैनी, तननवी व वंशिका ने भाग लिया । वहीं प्राथमिक वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर धामपुर के मनीष कुमार ,लविश ,नितिन, राघव, शिवम ,राजवंश ,आदित्य, प्रिंस कुमार व वेदांत ने भाग लिया कार्यक्रम में सहयोग करने वाले में प्रधानाचार्य श्री राजवीर जी नूरपुर, ऋषि पाल जी विद्या मंदिर धामपुर,लवकुश जी ,श्याम सुंदर जी ,धर्मवीर जी ,पदम जी ,विपिन जी सरस्वती शिशु मंदिर धामपुर रहे ।