मुख्यमंत्री योगिआदित्यनाथ रू0 235 करोड़ की परियोजनाओं का लोकापर्ण व करेंगे शिलान्यास

 मुख्यमंत्री योगिआदित्यनाथ रू0 235 करोड़ की परियोजनाओं का लोकापर्ण व करेंगे शिलान्यास

शमीम अहमद मुख्य संपादक

बिजनौर। मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा जनपद बिजनौर में विभिन्न परियोजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास करेंगें। मा0 मुख्यमंत्री जी 03 सितम्बर, 2022 को नई पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में रू0 5444.73 लाख की परियोजनाओं का शिलान्यास व रू0 18094.41 लाख की परियोजनाओं का लोकापर्ण करेगें। कुल रू0 235 करोड़ की परियोजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास करेगें।

 मुख्यमंत्री जी रू0 18094.41 लाख की परियोजनाओं का लोकापर्ण करेगें। जिसमें विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं की रू0 13041.49 लाख की, ब्लॉक मौ0 पुर देवमल की रू0 33.70 लाख, विकास खण्ड कोतवाली की रू0 37.82 लाख, विकास खण्ड नूरपुर की रू0 32.56 लाख, विकास खण्ड स्योहारा की रू0 29.49 लाख, विकास खण्ड धामपुर की रू0 60.54 लाख, विकास खण्ड अफजलगढ की रू0 141.15 लाख, विकास खण्ड हल्दौर की रू0 25.83 लाख, विकास खण्ड नजीबाबाद की रू0 165.94 लाख, विकास खण्ड जलीलपुर की रू0 55.84 लाख, विकास खण्ड किरतपुर की रू0 412.10 लाख है। उन्होंने बताया कि विकास खण्डों की परियोजनाओं का कुल योग रू0 994.97 लाख है।

नगर पलिका परिषदों के लोकापर्ण में नगर पलिका परिषद बिजनौर की रू0 318.00 लाख, पलिका परिषद किरतपुर की रू0 89.00 लाख, पलिका परिषद नहटौर की रू0 89.00 लाख, पलिका परिषद हल्दौर की रू0 175.41 लाख, पलिका परिषद अफजलगढ की रू0 8.40 लाख, पलिका परिषद चान्दपुर की रू0 186.010 लाख, पलिका परिषद नूरपुर की रू0 345.39 लाख, पलिका परिषद नगर स्योहारा की रू0 211.98 लाख, नगर पालिका परिषद शेरकोट की रू0 227.72 लाख, पलिका परिषद धामपुर की रू0 45.77 लाख, पलिका परिषद नगीन की रू0 270.11 लाख, पलिका परिषद नजीबाबाद की रू0 440.22 लाख है।

नगर पंचायतों के लोकापर्ण में नगर पंचायत जलालाबाद की रू0 77.88 लाख, नगर पंचायत सहानपुर की रू0 33.67 लाख, नगर पंचायत मण्डावर की रू0 50.46 लाख, नगर पंचायत स्योहारा की रू0 237.25 लाख, नगर पंचायत झालू की रू0 141.40 लाख है। उन्होंने बताया कि समस्त नगर पालिका व नगर पंचायतों की परियोजनाओं का कुल योग रू0 2947.67 लाख है।

जिला पंचायत की रू0 829.530 लाख व पंचायती राज विभाग की रू0 280.75 लाख की परियोजनओं का भी लोकापर्ण करेगें है।
——ग——-

मा0 मुख्यमंत्री जी रू0 5444.73 लाख की परियोजनाओं का शिलान्यास करेगें। जिसमें विभिन्न कार्यदायी संस्था का योग रू0 1922.38 है।

विकास खण्ड अफजलगढ की रू0 70.16 लाख, क्षेत्र पंचायत, अल्हैपुर-धामपुर की रू0 38.22 लाख, क्षेत्र पंचायत मौ0पुर देवमल का योग की रू0 169.46 लाख, क्षेत्र पंचायत हल्दौर की रू0 92.21 लाख, क्षेत्र पंचायत किरतपुर की रू0 120.94 लाख, क्षेत्र पंचायत कोतवाली की रू0 8.85 लाख, क्षेत्र पंचायत नजीबाबाद की रू0 90.52 लाख, क्षेत्र पंचायत नूरपुर की रू0 76.36 लाख, क्षेत्र पंचायत बुढनपुर-स्योहारा की रू0 0.47 लाख, क्षेत्र पंचायत बुढनपुर-नहटौर की रू0 15.44 लाख है।

 मुख्यमंत्री नगर पालिका परिषद अफजलगढ की रू0 99.16 लाख, नगर पालिका परिषद स्योहारा की रू0 0.70 लाख, नगर पालिका परिषद नूरपुर की रू0 48.81 लाख, नगर पालिका परिषद बिजनौर की रू0 361.17 लाख, नगर पालिका परिषद हल्दौर की रू0 36.96 लाख, नगर पालिका परिषद नहटौर की रू0 64.77 लाख, नगर पालिका परिषद शेरकोट की रू0 196.85 लाख, नगर पालिका परिषद किरतपुर की रू0 472.99 लाख, नगर पालिका परिषद धामपुर की रू0 90.44 लाख, नगर पालिका परिषद चांदपुर की रू0 133.80 लाख, नगर पालिका परिषद नजीबाबाद की रू0 49.83 लाख है।

नगर पंचायत जलालाबाद की रू0 18.78 लाख, नगर पंचायत सहानपुर की रू0 10.00 लाख, नगर पंचायत सहसपुर की रू0 122.88 लाख, नगर पंचायत बढापुर की रू0 70.15 लाख, नगर पंचायत झालू की रू0 54.60 लाख, नगर पंचायत मण्डावर की रू0 339.28 लाख हैं।
——ग——-

लोकार्पित की जाने वाली प्रमुख परियोजनाएं राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, चांदपुर में आवासीय भवनों का निर्माण राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, चांदपुर में 500 क्षमता का मल्टीपरपज हॉल तहसील धामपुर में 100 शैया युक्त चिकित्सालय भवन का निर्माण जिलाधिकारी कार्यालय भवन (कलेक्ट्रेट भवन), बिजनौर का निर्माण गोयली से भूरापुर मार्ग पर पांवधोई नदी एवं उसकी शाखा पर बॉक्स कल्वर्ट, पहुंच मार्ग पाडली माण्डू से अखेड़ा मार्ग पर गांगन नदी पर लघु सेतु, पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य नजीबाबाद-नगीना मार्ग के किमी 20 से नगीना बढ़ापुर मार्ग के किमी 12 से शाहलीपुर कोटला होते हुए नगीना-कोटद्वार मार्ग स्थित कोटकादर तक मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण मोटा महादेव भागूवाला मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण ए शिवपुरी एवं अनवरपुर चण्डिका के मध्य अमला नदी पर लघु सेतु, पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्यए लालवाला से सुन्दरवाली मार्ग का निर्माणए लालवाला कोटद्वार मार्ग के किमी 5 से शंकरपुर होते हुए मुर्तजापुर मार्ग का नवनिर्माणए प्रदर्शनी मैदान में कान्हा पशु आश्रय स्थल का निर्माण ए कान्हा पशु आश्रय स्थल , नजीबाबाद का निर्माण

शिलान्यास की जाने वाली प्रमुख परियोजनाएं जिला संयुक्त चिकित्सालय (पुरुष), बिजनौर में अग्निशमन सुरक्षा स्थापना कार्य ए दोधराजपुर रोड से धर्मुवाला होते हुए नगीना मार्ग पर लेवड़ा नदी पर लघु सेतु, पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्यए तेलीपुरा भट्टे से ग्राम सल्लाखेड़ी मार्ग पर कडूला नदी पर लघु सेतु, पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्यए मोटा महादेव भागूवाला मार्ग के किमी 2 पर आरसीसी एवं लघु सेतु का निर्माण कार्यए बसेड़ा नारायण से सैदपुरी तक मार्ग का नवनिर्माण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: