7 दिवसीय ल्मोड़ा में मां नंदादेवी मेले का पूजापाठ के साथ शुभारंभ हुआ
जागर से मां नंदा-सुनंदा का किया आह्वान..आज सांय 4 बजे दिया जाएगा कदली वृक्ष को आमंत्रण
शमीम अहमद मुख्य संपादक
अल्मोड़ा । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ नंदा देवी मंदिर परिसर में मां नंदा- सुनंदा के आह्वान और गणेश पूजन के बाद सात दिवसीय नंदादेवी मेले का शुभारंभ हो गया है। परिसर में दुकानें सजने के बाद चहल-पहल शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंच शीश नवाया। मेले के शुभारंभ अजय टम्टा मनोज तिवारी कैलाश शर्मा रघुनाथ सिंह चेयरमैन प्रकाश जोशी सहित दर्ज़नो जनप्रतिनिधियों ने भागीदारी की।