एटीएम कार्ड बदल कर रूपये निकालने वाला गिरोह सक्रिय, पत्रकार का एटीएम शाहजहांपुर में मिला
रिपोर्ट, रविनाथ
धामपुर पुलिस हुई सजग। धामपुर:- यदि आप एटीएम युजर हैं। और एटीएम से पैसा निकालने की सोच रहे हैं,तो कृप्या सावधानी बरतें और अपना एटीएम किसी अंजान व्यक्ति के हाथ में न दें,नहीं तो आपके खाते से रूपये चोरी होने की पुरी संभावना है। ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों धामपुर में देखने में आया है जिसमें एटीएम बदल कर एक पत्रकार के खाते से पन्द्रह हजार रूपये निकाले गये हैं। दक्ष लोक पत्रिका के सम्पादक एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रेस परिषद लखनऊ के जिलाध्यक्ष बिजनौर पंकज कुमार दक्ष ने जानकारी देते हूं बताया कि दिनांक 2अगस्त 2022को वे युको बैंक के एटीएम मशीन पर अपने एटीएम से पैसे निकालने गये थे । परन्तु कुछ तकनीकी खराबी के कारण मशीन से रुपये नहीं निकल रहे थे। तभी उनके पीछे खडे़ एक अंजान व्यक्ति ने बड़ी चालाकी से उनका एटीएम कार्ड बदल दिया । घर पहुंचने के कुछ देर बाद मोबाइल पर उनके खाते से पन्द्रह हजार रूपये निकाले जाने का मैसेज आया तो पंकज दक्ष सिर पीट कर रह गये उन्हें अंजान व्यक्ति द्वारा दो बार नौ हजार व छ:हजार रूपये निकाल कर कुल पन्द्रह हजार रूपये का चुनाव लगाया जा चुका था। पंकज कुमार दक्ष द्वारा इसकी सूचना धामपुर थाने को दे दी गयी। साथ ही एडिश्नल एसपी (पुर्वी) ओमवीर सिंह को भी अवगत कराया गया। ओमवीर सिंह के आदेश पर धामपुर थाने में मुकद्दमा अपराध संख्या 0269/2022 आई पी सी की धारा 420 तथा आईटी एक्ट 67 के अंतर्गत पंजिकृत किया गया। पंकज कुमार दक्ष का आरोप है कि घटना के 23 दिन पश्चात भी धामपुर पुलिस द्वारा केस का खुलासा नहीं कर सकी है। पंकज द्वारा इस संबंध में पुलिस महानिदेशक को शिकायती पत्र भेज कर इंसाफ की गुहार लगाई है। आज पंकज कुमार दक्ष ने धामपुर थाने पहुंचकर नवांगतुक क्राइम इंस्पैक्टर मनी राम सिंह से मुलाकात कर मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि आज उनके पास कस्बा तिलहर लहर जिला शाहजहांपुर से सुध्यमना नामक व्यक्ति का फोन आया ।फोन करने वाले ने बताया कि किसी अंजान व्यक्ति ने उसका एटीएम कार्ड बदल कर उसे चौंसठ हजार रूपये का चुनाव लगाया गया है। तथा अंजान व्यक्ति द्वारा उसे जो कार्ड थमाया गया उसे चैक करने पर पता चला कि यह कार्ड पंकज कुमार दक्ष जनपद बिजनौर के नाम है। फोन करने वाले ने पंकज दक्ष को कार्ड व्हाट्स अप से भेजा है। इस संबन्ध में क्राइम इंस्पैक्टर धामपुर मनी राम सिंह का कहना है कि वह व्यक्ति लोगों के एटीएम लेकर दूसरा एटीएम दे देता है। तथा यहां का एटीएम वहां देकर एटीएम से पैसौ की चोरी कर लोगों को ठग रहा है। शीघ्र ही थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर से सम्पर्क कर मामले की गहनता से जांच करते हुए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। फिलहाल मामले की जांच क्राइम इंस्पैक्टर धामपुर मनीराम सिंह ने अपने हाथ में ले ली गयी है। क्राइम इंस्पैक्टर से आश्वासन मिलने से पीड़ित वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुमार दक्ष को इंसाफ मिलने की संभावना है।