अफजलगढ़ में राजस्व विभाग ने हटाया अवैध निर्माण
रिपोर्ट, आमिर पठान अफजलगढ़
जनपद बिजनौर के अफजलगढ थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर में राजस्व विभाग ने हटवाया अतिक्रमण, पुलिस बल मौके पर शान्ति व्यवस्था के लिए रहा मौजूद।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रसूलपुर निवासी राम चन्दर पुत्र नेतराम ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र सौंपकर आरोप लगाया था कि उसका पडोसी सडक के बीच में नाली का निर्माण कर रास्ते पर अतिक्रमण कर अवैध कब्जा करना चाहता है। जिसपर थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर हल्का लेखपाल जितेन्द्र प्रताप सिंह, लेखपाल अनिरुद्ध चौहान और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और मामले की जांच की। आरोप सही पाये जाने पर उनके द्वारा सडक पर नये हुए निर्माण नाली को तुडवा दिया और भविष्य में दोबारा वहाँ कोई भी निर्माण कार्य न करने की चेतावनी दी।
इस दौरान शान्ति व्यवस्था के लिए हल्का दरोगा सुनील कुमार के अतिरिक्त हैड कांस्टेबल हीरालाल, सन्नी मलिक, नितिन यादव, साकेत महिला कांस्टेबल वीरबाला मौजूद रहे