नगरपालिका में ईओ सुभाष व चेयरमैन राजू गुप्ता ने तिरंगे वितरण किये

नगरपालिका में ईओ सुभाष व चेयरमैन राजू गुप्ता ने तिरंगे वितरण किये

रिपोर्ट,नितिन जुनेजा

धामपुर। आजादी के 75वे अमृत महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संगठनों से जुडे कार्यकर्ताओं ने घर घर तिरंगा झंडा लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाकर आजादी के पर्व को यादगार बनाने की बात कही।इस दौरान रेलवे स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ, नगरपालिका में ईओ व चेयरमैन तथा जागरूक नागरिक मंच के पदाधिकारियों ने दर-दर पहुंचकर तिरंगे का वितरण किया। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के चौकी प्रभारी रणवीर सिंह, आरपीएफ चौकी इंचार्ज रघुवंश सिंह ने संयुक्त रूप से प्रभात फेरी निकाल देशभक्ति के लिये लोगो को प्रेरित किया। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर शुक्रवार को तडके रेलवे स्टेशन धामपुर पर दोनों अधिकारियेां के संयुक्त नेतृत्व में रेलवे के अधिकारी कर्मचारियों ने प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। रेलवे स्टेशन से आरम्भ होकर रेलवे प्लेटफार्म से होते हुये पंजाबी मार्केट, स्टेशन रोड सहित मुख्य मार्गो से होते हुए वापस रेलवे स्टेशन पहंुचकर संपन्न हुई। स्टेशन अधीक्षक जीएन मोहांतो, उपनिरीक्षक रणवीर सिंह, उपनिरीक्षक रघुवंश सिंह, प्रदीप कुमार, पूरन चंद, गजेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह, उमेश कुमार आदि अपने अपने हाथो मे तिरंगा झंडा लेकर आजादी के तराने गाते हुये चल रहे थे। उधर नगरपालिका परिषद स्थित चेयरमैन राजू गुप्ता के कार्यालय में शुक्रवार को दोपहर के बाद बतौर मुख्य अतिथि ईओ सुभाष कुमार ने सभी सभासदों व नामित सभासदों को तिरंगा झंडे वितरित किए गए। उन्होने सभी वार्ड मेंबरों से हर घर व प्रतिष्ठान पर देश का झंडा लगाने का आहवान करते हुए झंडों का वितरण किया। किया। इस अवसर पर सभासद शमशेर अली, रिहान शेख, आफताब कुरैशी, जितेंद्र गोयल, अफसर कुरैशी, सुरेंद्र सिंह बॉबी, मोहम्मद दानिश, सभासद पति मुकेश कुमार, प्रदीप सोनू, अजय मित्तल, नामित सभासद भूपेंद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: