अमृत महोत्सव को लेकर शेरकोट नंगर पालिका ने तिरंगा यात्रा निकाली
ईओ धर्मराज राम के नेतृत्व में पालिका को थीम लाइटो से सजाया गया
शमीम अहमद मुख्य संपादक
शेरकोट। नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के विभिन्न वार्ड/मोहल्लो मे आजादी का अमृत महोत्सव ”हर घर तिरंगा” के अंतर्गत अधिशासी अधिकारी धर्मराज राम के नेतृत्व मे जन जागरूकता हेतु मोटर साईकिल द्वारा रैली का आयोजन किया गया, जिसमे मौ. ताहिर लिपिक, फईम अहमद नज़र नवाज़, शमाईल अली, दीपक, शुभम, मोहन, परवेज़ अहमद मौ. काशिम आदि कर्मचारी उपस्थित रहे
नगर पालिका परिषद शेरकोट द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव ”हर घर तिरंगा ” के अंतर्गत पालिका कार्यालय को तिरंगा थीम लाइट से रोशन किया गया,और घर घर जाकर तिरंगे वितरण किये गए,