मोहर्रम माह के 14 तारीक हजरत इमाम हुसैन की याद मे छबील लगाकर किया गया ठन्डे शर्बत का आयोजन
रिपोर्टर, समरीन नाज़
धामपुर: मोहल्ला लतीफी नगर स्थित साबरी मस्जिद के सामने व हाईवे कालागढ़ रोड पर हजरत शाह संकलैन एकेडमी यूनिट धामपुर की ओर से मोहर्रम महा के 14 तारीक हजरत इमाम हुसैन की याद में शरबत की ठंडी छबील का आयोजन किया गया जिसमें मोहल्ले के लोगों व राहगीरों को शरबत पिलाया गया इस अवसर पर साबरी मस्जिद के इमाम आसीम साहाब ने इमामे हुसैन की कर्बला में हुई शहादत का जिक्र बयान फरमाया जिसमें लोगों ने बहुत मोहब्बत से सुना और फातिहा ख्वानी की गई इस अवसर पर वहां उपस्थित आफताब अहमद, मोहम्मद कमाल सक़लैनी, मोहम्मद जाहिद सक़लैनी, आबिद सक़लैनी अहमद रजा सक़लैनी, मोहम्मद जकी सक़लैनी, हिलाल अहमद सक़लैनी, बिलाल सक़लैनी हबीब हसन सक़लैनी, डॉक्टर नसीम सक़लैनी, मोहम्मद रफी सक़लैनी, मोहम्मद हैदर सक़लैनी और तमाम लोगों ने शिरकत की अंत में मोहम्मद कमाल सक़लैनी ने बताया कि यह प्रोग्राम पूरे माह में जारी रहेगा