
विधायक ओमकुमार ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत महापुरुषों की प्रतिमाओं माल्यर्पण किया
अनेक गावो में तिरंगा यात्रा निकाली
रिपोर्टर, शब्बू मंसूरी
नहटौर। भाजपा के लोकप्रिय क्षेत्रीय विधायक ओमकुमार ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पार्टी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के क्रम में महापुरुषों को प्रतिमाओं पर स्वच्छता एवं माल्यार्पण अभियान के तहत विधान सभा के आँकू मंडल के ग्राम नन्हेड़ा में पहुंचकर संविधान निर्माता भारत रत्न से सम्मानित बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। तत्पश्चात पूरे गांव में सभी ग्राम वासियों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली साथ रहे मंडल अध्यक्ष श्री राकेश त्यागी जी, बूथ अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर चमन दहिया, सुरेंद्र चौधरी, पिंकी राणा, गोविंद सिंह, मनोज हिटलर जी, नरेंद्र वर्मा जी, हेमेंद्र प्रधान जी, नरेश चेयरमैन और सभी सम्मानित ग्राम वासी उपस्थित रहे।*