
कार की टक्कर से दो बाइक सवारो की मौत,परिवार में मचा कोहराम
न्यूज़ इण्डिया टुडे
चांदपुर। थाना चांदपुर क्षेत्रान्तर्गत धनोरा रोड ग्राम दरवाला में कार नंबर UP20J7573 व मोटरसाइकिल UP23Y3112 आपस में टकरा गई, जिससे मो0सा0 सवार दो व्यक्ति 1. रवि पुत्र यादराम तथा 2.विमलेश पत्नी यादराम निवासी शाहपुर थाना धनोरा मंडी जनपद अमरोहा की मौके पर ही मृत्यु हो गई।* क्षेत्राधिकारी चांदपुर द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। स्थानीय पुलिस द्वारा शवो को पंचायतनामा उपरान्त सीएचसी चांदपुर भिजवाया गया। परिजन मौके पर है। कार सवार मौके से फरार हो गया। कार उपरोक्त को कब्जे पुलिस लेकर थाने लाया गया। तहरीर प्राप्त होने पर अभियोग पंजीकरण की कार्यवाही की जाएगी। यातायात व कानून व्यवस्था की कोई समस्या नही है।