हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया

 हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया

नितिन जुनेजा

धामपुर। नगर की सामाजिक संस्था जागरुक नागरिक मंच द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में स्थानीय मौहल्ला बाड़वान स्थित रवि चौधरी के आवास पर आयोजित हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जागरुक नागरिक मंच के अध्यक्ष डा.शंकरलाल शर्मा ने कहा कि आज देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाने का जो अभियान चलाया जा रहा है, वो देश को एकसूत्र में पिरोने वाला ऐतिहासिक कदम है, लेकिन देश की आन, बान, शान तिरंगा झण्डे का प्रोटोकाल हम सबको पता होना चाहिए। यदि तिरंगा झण्डा फहराते हुए किसी कारणवश फट जाता है तो उसे सम्मानपूर्वक उतारकर जमीन में दफना देना चाहिए। उन्होंने सभी से तिरंगा झण्डे को अपने घरों की छतों पर लगाकर इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक के दौरान यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सकुशल भारत लाने में अपना योगदान देने वाले धामपुर शुगर मिल धामपुर के पूर्व सीईओ संदीप शर्मा के पुत्र कैप्टन राहुल शर्मा को शॉल ओढ़ाकर तथा लड्डू गोपाल की मूर्ति प्रदान कर सम्मानित किया गया। बैठक के दौरान जागरूक नागरिक मंच पदाधिकारियों ने युवा मित्र मंडल टीम के साथ 250 घरों की छतों पर तिरंगा झंडा फहराने का काम किया। बैठक में धामपुर शुगर मिल धामपुर के कारखाना प्रबंधक विजय गुप्ता, प्रमोद मिश्रा, कैप्टन राहुल शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, पवन कुमार अग्रवाल एडवोकेट, जितेंद्र शर्मा बबलू, विपिन गुप्ता, शलभ अग्रवाल, पीयूष शर्मा, अंकित सैनी, संयम जैन, नमन जैन, अंकित गोस्वामी, वीरेंद्र पुष्पक, रवि माथुर, मदन गोस्वामी, तपेश शर्मा, अमन जैन, सौरभ जोशी, आकाश माहेश्वरी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: