
क्षत्रिय नगर में नाले का पानी घरों में आने से परेशान लोगो ने नगरपालिका अध्यक्ष को दिया ज्ञापन
रिपोर्ट,नितिन जुनेजा
धामपुर नगर स्थित मोहल्ला क्षत्रिय नगर में नाले का पानी घरों में आने से परेशान लोगो ने नगर पालिका पहुंचकर नगरपालिका अध्यक्ष को ज्ञापन देते हुए बताया कि अशोका होंडा से क्षत्रिय नगर जाने वाले नाले में पुलिया पर मिट्टी डालने के कारण बंद हो गया है।जिसके चलते नाले का पानी बाहर निकालकर घरों में जा रहा है जिस कारण भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।नाले के पानी से संक्रामक बीमारी होने का खतरा बना हुआ।उन्होंने जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में दिनेश कुमार,राजेश जैन,ऋतिक जैन,अंकुश कुमार,विमल राजपूत,दुष्यंत राजपूत, गोलू चौहान, खेम राज सिंह चौहान,संतोष राजपूत,सरदार ज्ञानी आदि मौजूद रहे।