एजूकोल द गर्ल्स स्कूल में राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया

एजूकोल द गर्ल्स स्कूल में राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया

रिपोर्ट,नितिन जुनेजा

धामपुर। रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर एजूकोल द गर्ल्स स्कूल में राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने अनेक रंगबिरंगी राखी सजाकर उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा को उकेरा।
नगीना मार्ग स्थित एडुकोल दी गर्ल्स स्कूल में सोमवार को आयोजित हुई राखी सज्जा प्रतियोगिता में छात्राओं ने धागे, स्टोन, कागज, बेंच, कॉटन व अन्य प्रकार की विभिन्न सामग्री का उपयोग कर सुंदर-सुंदर कलात्मक राखियां बनाई। प्रधानाचार्य अनुराधा गुप्ता ने छात्राओं का हौंसला बढाते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होने कहा कि यह प्रतियोगिताएं छात्राओं को जीवन में लक्ष्य देने का काम करतीं हैं। साथ ही उनके अंदर छिपी प्रतिभा भी खुल कर सामने आती है। दूसरी ओर छात्राओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने मंे यह प्रतियोगिताएं काफी हदतक कारगर सिद्ध हो सकती है। निर्णायक मंडल द्वारा घोषित परिणामों में कृतिका राज, अतुफा, राधिका रुहेला संयुक्त रूप से प्रथम रही। जबकि दूसरे स्थान पर कनिका, इकरा, बिसमी, इकरा परवीन व तृतीय स्थान पर सौम्या मौर्य, मेघा सिंह ने बाजी मारी। इसके अलावा प्रतियोगिता में वंशिका, वृद्धि, रागिनी, अदिति, अलीशा, हर्षिता, सुरुचि, दिव्यांशी, साधना, दिया, आराध्या गुप्ता, इलिया, भूमि, लक्षिका चौहान आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: