अमृत महोत्सव” के अभियान के तहत एनडीआरएफ की टीम ने चन्दौली में किया “हर घर तिरंगा” रैली का आयोजन

 अमृत महोत्सव” के अभियान के तहत एनडीआरएफ की टीम ने चन्दौली में किया “हर घर तिरंगा” रैली का आयोजन

रिपोर्ट,  शुभम मौर्य ब्यूरो

चन्दौली। कमान्डेंट श्री मनोज कुमार शर्मा के कुशल दिशा-निर्देशन में 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीमें आपदा के समय राहत बचाव कार्यों में सदैव अग्रणी रहती हैं और साथ ही आपदा से बचाव एवं प्रबंधन हेतु विभिन्न हितधारकों को सशक्त बनाने के लिए लगातार मॉक अभ्यास, क्षमता निर्माण कार्यक्रम व जन जागरुकता के कार्यक्रम चला रही है और समाज की विभिन्न इकाइयों को सक्षम बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है।

राष्ट्र आज़ादी के 75वें वर्ष को “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के रुप में मना रहा है। जिसके माध्यम से देश की आज़ादी, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का जश्न मनाया जा रहा है साथ ही “हर घर तिरंगा” अभियान चलाया जा रहा है। उसी कड़ी में आज दिनांक 08 अगस्त 2022 को “आज़ादी का अमृत महोत्सव” अभियान के तहत 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीम के द्वारा साहुपुरी चन्दौली में “हर घर तिरंगा” रैली का सफल आयोजन किया गया। इस तिरंगा रैली को एनडीआरएफ उप कमान्डेंट श्री राम भवन सिंह यादव की अगुवाई में रवाना किया गया। जिसमें एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों, हरी विद्या मंदिर, शेखर बंधू शिक्षा संस्थान साहुपुरी के छात्रों एवं शिक्षकों ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस प्रभात फेरी को साहुपुरी से रवाना करते हुए खुटहा, चंदितारा, निबुपुर और व्यासपुर होते हुए पूरा किया गया। जिसमें बच्चों एवं स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला, जिसके माध्यम से स्थानीय लोगों में एकता और राष्ट्र भक्ति की भावना का संचार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: