
सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रशासनिक अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतें सुनी
रिपोर्ट, नितिन जुनेजा
धामपुर।तहसील सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रशासनिक अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतें सुनकर उनका समाधान कराया। दिवस में 77 शिकायतें मिलीं, जिनमें से मात्र चार का मौके पर ही निदान करा दिया। जबकि 73 शिकायतों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को जांच कर निस्तारण के लिए सपुर्द कर दिया गया। नायब तहसीदार पर परमानंद श्रीवास्तव ने समाधान दिवस में विद्युत विभाग, नगरपालिका, राजस्व कर्मचारियों सहित पूर्ति विभाग के कर्मचारियों को अपने कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लाभ सीधे आम जनता तक पहुंचाने का काम करें। यदि किसी ने हिला हवाली या भ्रष्टाचार करने का प्रयास किया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। समाधान दिवस में राजस्व 30, पुलिस 16, विकास चार, विद्युत सात, नगरपालिका नौ, चकबंदी तीन, शिक्षा, सिंचाई, चिकित्सा, कोषागार व अन्य सहित एक-एक, खादय एवं रसद की तीन सहित कुल 77 शिकायतें मिलीं। इनमें से मौके पर चार का निस्तारण कर दिया गया। जबकि 73 को जांच कर वरीयता के आधार पर निदान कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर ईओ सुभाष कुमार, कौशल कुमार, अरूणेंद्र पाण्डेय आदि शामिल रहे।