शेरकोट मनोकामना मंदिर के पुजारी की हत्या से फैली सनसनी

शेरकोट मनोकामना मंदिर के पुजारी की हत्या से फैली सनसनी

घटना का विधायक अशोक राणा डीएम उमेश मिश्रा एसपी दिनेश सिंह एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह ने किया निरीक्षण

रिपोर्ट, शमीम अहमद ( मुख्य संपादक)
बिजनौर। शेरकोट मनोकामना मंदिर के पुजारी की हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी घटना का एसपी दिनेश सिंह, डीएम उमेश मिश्रा विधायक अशोक राणा द्वारा मुआयना कर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं ।
बता दें कि पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बैगराम उम्र 70 वर्ष पुत्र स्व, मिश्र सिंह निवासी ग्राम पुरैनी थाना नूरपुर बिजनौर अपनी पत्नी जावित्री के साथ 20 वर्षों से शेरकोट के मनोकामना मंदिर में रहकर पूजा पाठ करते थे । आज दिनांक 6 अगस्त को समय करीब 4:00 बजे थाना शेरकोट को सूचना मिली कि बेगराम पुजारी के साथ अज्ञात व्यक्तियों ने मारपीट कर दी है जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए बिजनौर भेजा लेकिन डॉक्टर द्वारा बेगराम को मृत घोषित कर दिया शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह मय पुलिस बल वे स्वाट/ सर्विलांस ,फील्ड यूनिट के साथ पहुंचकर निरीक्षण किया और टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इधर तहरीर के आधार पर थाना शेरकोट में मुकदमा अपराध संख्या 164/ 22 धारा 302 बनाम अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। दिनेश सिंह द्वारा घटना का शीघ्र खुलासा करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की गई हैं। वहीं पुलिस को घटना का शीघ्र खुलासा करने के लिए विधायक अशोक राणा द्वारा भी आदेश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: