कुम्हार जाति के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों का घेराव कर ज्ञापन दिया

कुम्हार जाति के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों का घेराव कर ज्ञापन दिया

रिपोर्ट,नितिन जुनेजा

धामपुर।नगर के कुम्हार जाति के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों का घेराव कर उनके कारोबार मिटटी के बर्तन बनाकर गुजर बसर करने वाले तालाब की कीमती मिटटी को खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। उन्होने बताया कि वह गरीब, बेरोजगार व मजदूर लोग हैं, जो मिटटी के बर्तन बनाकर अपने परिवारों की गुजर बसर करते हैं। यही उनकी रोजी रोटी का साधान हैं। उन्होने समस्या का समाधान कराने की मंाग को लेकर एक ज्ञापन नायब तहसीदार को सौंपा।
कुम्हार जाति के आरके आर्य, मेधराज सिंह, क्षेत्रपाल सिंह, पिंटू के नेतृत्व में शनिवार को सैंकडों कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होेने बताया कि ग्राम फतेहउल्लापुर खास अ.च. में स्थित झील गाटा संख्या सं0.11-1 रकबा 0.800 व 11-2 रकबा 2.706 कुल दो खेत व कुल रकबा 3.506 को प्रार्थीगणों को मिटटी के बर्तन बनाने के लिए कुम्हारी कला के रूप में अरक्षित की थी। जो फर्द खतौनी में भी दर्ज है। लेकिन बीडीओ द्वारा उक्त प्रश्नगत व अरक्षित भूमि में झील के सौंदर्यकरण के नाम पर मिटटी को खुर्द बुर्द कर दिया गया है। इतना ही बर्तन बनाने वाली मिटटी को तहस नहस कर पालट बना दी। जिससे कुम्हार जाति के हजारों परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। यह लोग दीपावली के मुख्य त्यौहार पर पहले ही मिटटी को खोदकर इकटठी कर लेते हैं। घर पर ही दीपावली के लिए बर्तन व दीबले आदि बनाते हैं। इससे उनके रोजगार पर संकट के बादल मंडरा गए हैं, जिससे समाज के लोगों में तीव्र रोष बना है। उन्होने नायब तहसीलदार व बीडीओ का घेराव कर समस्या का स्थाई समाधान कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में भस्सू सिंह, लक्की कुमार, रमेश, दयाराम, गजेंद्र, शिवम प्रजापति, टीकाराम, नरेश, सुभाष, वीरेंद्र कुमार, लोेकेंद्र, चंद्र प्रकाश, हरपाल सिंह, सुनील कुमार, सोमपाल, मेघराज सिंह, फकीर चंद, अनिल कुमार, सुधीर कुमार आदि शामिल रहें। उधर नायब तहसीलदार परमानंद श्रीवास्तव ने शीघ्र ही समस्या का समाधान कराने का आश्वासन देकर शांत किया। उन्होने कहा कि बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों की मदद से उक्त मामले की जांच कराकर निदान कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: