नकूपों के कनैक्शनों और बिलो के नाम पर उत्पीडन करने का बिजली विभाग पर किसानों ने लगाया आरोप

नकूपों के कनैक्शनों और बिलो के नाम पर उत्पीडन करने का बिजली विभाग पर किसानों ने लगाया आरोप

नितिन जुनेजा

धामपुर। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग में एससी कार्यालय के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया। उन्होेने विभागीय अधिकारियों पर किसानों का नकूपों के कनैक्शनों और बिलो के नाम पर उत्पीडन करने का आरोप लगाया। उन्होने कहा कि इस बावत कई बार विभाग के एससी प्रथम व द्वितीय से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन उसके बावजूद भी समस्या जस की तस बनी है। उन्होने चेतावनी दी कि अगर विभाग के अधिकारी नहीं सुधरे तो उनका अंदोलन उग्र रूप धारण कर लेगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी विद्युत विभाग के अधिकारियों की होगी।
भाकियू के जिला महासचिव दुष्यंत राण, राजेंद्र सिंह, सोनू चौधरी के नेतृत्व में गुरूवार को किसानों के नलकूपों पर लगे कनैक्शनों और उनके उलटे सीधे बिल भेजने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होने विद्युत विभाग के एससी, एसडीओ, धामपुर, नहटौर, अफजलगढ व स्योहारा द्वितीय तथा अधिशासी अभियंता फर्स्ट, सैकेंड का घेराव कर धरना स्थल पर बैठाया। अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान कराने का आश्वासन देकर शांत किया। किसानों ने अधिकारियों के समक्ष नलकूप एसडीओ के पास धामपुर ब्लॉक के सात, नहटौर ब्लॉक के 16, अफजलगढ ब्लॉक 31 मीटर जमा कराए। जबकि शेष बचे मीटर आगामी 16 अगस्त 2022 को तहसील की पंचायत में जमा कराएगें। चेतावनी दी है कि इसके बाद भी किसानों को विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने उत्पीडन करने का प्रयास किया तो आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर कविराज सिंह, संजीव कुमार, महेंद्र ंिसंह, मदन राणा, अजयपाल सिंह, पदम सिंह, अमित कुमार, विजेंद्र सिंह, देवराज सिंह, दिनेश शेखावत, इंद्रवीर सिंह, विजय जैन, जगदीश सिंह, नरदेव सिंह, महीपाल सिंह, अरविंद सिंह, रमेश शेखावत, विक्रम सिंह, सुनील कुमार, इदं्रदेव, हरपाल सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: