नाट्यदीप फाउंडेशन के तत्वाधान में 25 दिवसीय रंगमंच प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ

नाट्यदीप फाउंडेशन के तत्वाधान में 25 दिवसीय रंगमंच प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ

नितिन जुनेजा

धामपुर में उ.प्र. संगीत नाटक अकादमी, संस्कृति विभाग, उतर प्रदेश शासन के सहयोग से नाट्यदीप फाउंडेशन के तत्वाधान में 25 दिवसीय रंगमंच प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ चेयरमैन राजू गुप्ता, डॉ. एस.के. विश्वास, शिशुपाल वर्मा तथा चौ. रविकुमार सिंह ने नटराज जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन तत्पश्चात नारियल भंजन से किया।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यों दिनेशचन्द्र नवीन, डॉ. अनिल शर्मा अनिल, डॉ.शंकर क्षेम, डॉ. एस. के. राजपूत, डॉ. भारती चौहान व डॉ. पुनीत नंदन ने नाट्यदीप फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए, उ.प्र. संगीत नाटक अकादमी, संस्कृति विभाग व उतर प्रदेश शासन से जनपद बिजनौर को कला संस्कृति उत्थान हेतु मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। समाजसेवी चौ. रविकुमार सिंह ने कहा कि नाट्यदीप 3 दशकों से निरन्तर कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संबर्धन में प्रयत्नशील है। इस अवसर पर उन्होंने बशीर बद्र का एक शेर सचिव राजेंद्र चौधरी को नज़र करते हुए कहा- “ जिस दिन से चला हूँ मेरी मंजिल पे नज़र है, आँखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा, पत्थर मुझे कहता है मेरा चाहने वाला, मैं मोम हूँ उसने मुझे छूकर नहीं देखा।
बतौर प्रशिक्षक अविनाश देशपांडे ने जनपद बिजनौर को पहाड़ और मैदान का दिल बताए हुए कहा कि यह वो मिट्टी है जिसमें पहाड़ और मैदान की संस्कृति का बीज छिपा हुआ है। मैं 7-8 वर्षों से इस मिटटी के संपर्क में हूँ, मैंने यहाँ की कला व कलाकारों को गहरे से झाँका है। यहाँ पर कला और कलाकार तो बहुत हैं किन्तु उन्हें सहजने व सँवारने वाले डॉ. राजेंद्र चौधरी सरीखे शिल्पकारों की नितांत कमी है।
चेयरमैन राजू गुप्ता ने कहा कि नाट्यदीप के कार्यक्रमों को मेरा व नगरपालिका का सहयोग हमेशा रहता है, जिसे हम भविष्य में भी जारी रखेंगे। और कहा कि संस्कृति को जिंदा रखना सभी लोगों की प्राथमिकता होनी चाहिए क्योंकि किसी देश को यदि ख़त्म करना हो तो उस देश की संस्कृति ख़त्म कर दीजिये, देश स्वयं ख़त्म हो जायेगा। मेरा सभी से अनुरोध है कि विषय की इस गंभीरता को समझते हुए आप संस्कृति के विकास लिए कार्य करेंगे।
इससे पूर्व कार्यक्रम में नवोदित बाल कलाकार मनु विश्वास की ईश वन्दना और गीतों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर डॉ. दीप सौरभ सिंह, डॉ. अनिल शर्मा अनिल, डॉ.शंकर क्षेम, डॉ. एस. के. राजपूत, डॉ. भारती चौहान, डॉ. पुनीत नंदन, महंत डॉ. अमित गिरी, शिवानी विश्वास, डॉ. मंजू चौहान, रविप्रताप, तिलक राणा, अजय कुमार, जुगनू, इरफ़ान अहमद, नगमा, मोहित शर्मा, मोहित कुमार, स्वाति, तेजेंद्र राणा, ममता सैनी, प्रीती, कलश आर्य, सिद्धार्थ, जाह्नवी, मोनिका रानी, अंशिका भरद्वाज, पूंजी, मनस्वी राजेंद्र, मनु विश्वास, अजय कुमार, अक्ष शर्मा, आदिल, अथर्व जुनेजा, तनु महिवाल, सफल शर्मा, सिद्धि वत्सल, आदि का विशेष का सहयोग रहा। सभी अतिथियों का आभार ज्ञापन सचिव डॉ. राजेंद्र चौधरी ने तथा सफल सञ्चालन हिमांशु विश्वास ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: