
आगामी 6, 7, 8 एवं 9 अगस्त 2022 को चार दिवसीय क्रांति पर्व का आयोजन किया जाएगा:सीडीओ
विकास भवन, विकासखंड स्तर तथा नगर पालिका परिषद मुख्यालय पर भी होंगे कार्यक्रम आयोजित-मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा
शमीम अहमद मुख्य संपादक
बिजनौर। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन के पत्र के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में विभिन्न कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक मनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 6, 8 एवं 9 अगस्त की तिथियां भारत के इतिहास में विशेष महत्व रखती हैं। उन्होंने बताया कि 6 अगस्त 1938 को प्रदेश का पहचान चिन्ह (कोर्ट ऑफ आर्मस) का अनुमोदन किया गया था जो कि प्रदेश की गौरवशाली इतिहास और परंपराओं का घोतख है, 8 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन आंदोलन का प्रस्ताव पारित किया गया तथा 9 अगस्त 1925 को काकोरी ट्रेन एक्शन की घटना घटित हुई। उन्होंने बताया कि उक्त निर्देशों के क्रम में आगामी 6, 7, 8 एवं 9 अगस्त 2022 को चार दिवसीय क्रांति पर्व का आयोजन किया जाएगा, जिसके अंतर्गत 6, 8 एवं 9 अगस्त 2022 को पूर्वाहन 11:00 बजे विकास भवन सभाकक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत क्रांति पर्व पर आधारित विचार गोष्ठी तथा विकास खंड स्तर एवं नगर पालिका परिषद मुख्यालय पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षण संस्थानों में उपरोक्त विषयक कार्यक्रमों का आयोजन कराना सुनिश्चित कराएं।