
सिमराह इंटर नेशनल स्कूल धामपुर के ताइक्लवांडो खिलाडियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
रिपोर्ट, नितिन जुनेजा
धामपुर।जनपद बिजनौर में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सिमराह इंटर नेशनल स्कूल धामपुर के ताइक्लवांडो खिलाडियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर धामपुर नगर का नाम सहित जनपद बिजनौर का नाम रोशन करने का कार्य किया।आज टीम के स्कूल पहुंचने पर प्रतिभागी खिलाडियों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य मंसूर खान ने सभी खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य की जमकर सराहना की उन्होंने खेल के साथ साथ बेहतर शिक्षा हासिल कर अपने भविष्य का संवारने के लिए एक टारगेट साधने का आहवान किया है। उन्होने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर नाम रोशन करने वाले खिलाडियो में अंश, शाद, रिजवान, प्रीति, आदिल अनवर को स्वर्ण पदक, सुमैयया, देव, अक्शां, जुनैरा रजत पदक, अब्दुल हसन, अब्दुल्ला फरीद ने कास्य पदक हासिल किया। बैल्ट टैस्ट प्रतियोगिता में अब्दुल हसन, अबुजर ने ग्रीन बैल्ट, सिमराह, अरबाज, राजा, सिराज, अरहान, जियान, मोहम्मद शाद, सकीना, अनुराग, जोहा फारूक, तैययबा फात्मा ने येलो बैल्ट हासिल की। सभी प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य मंसूर खान ने प्रमाण-पत्र एवं बैल्ट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर दीपिका सिंह, शिवानी सिंह, राजू कुमार, रोहित गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा।