झारखण्ड से घरो व खेतों में काम कराने के लिये लाये जा रहे बच्चों को प्रशासन ने छुडाया, दोषियों के विरूद्व होगी कड़ी

झारखण्ड से घरो व खेतों में काम कराने के लिये लाये जा रहे बच्चों को प्रशासन ने छुडाया, दोषियों के विरूद्व होगी कड़ी कार्यवाही

न्यूज़ इण्डिया टुडे
बिजनौर। जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि गत रात्रि को 10ः00 बजे कुछ लोगों द्वारा कुछ बच्चों को झारखण्ड राज्य से पिकअप गाड़ी जिसका नंम्बर जेएच-13-ई-7380 से पैसो का लालच देकर लाया जा रहा था। जिन्हें पुलिस द्वारा महिला कल्याण विभाग के सहयोग से नूरपुर के पास बच्चो सहित नगदी रुपये व मोबाइल बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि जनपद में कहीं भी अनाधिकृत रूप से बच्चों से काम लिया जाता है तो संबंधित के विरूद्व नियमानुसार कडी कार्यवाही की जायेगी।

जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद झारखण्ड राज्य से बच्चों को लाने वाले व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमशः दयाराम साहू उर्फ जयरामकुमार पुत्र गोविन्द साहू, निवासी ग्राम लमटा लावालाँग चतरा झारखण्ड, अजय कुमार यादव पुत्र रामस्वरूप यादव, ग्राम-लोटवा कुंदा चतरा, झारखण्ड, हरेन्द्र कुमार पुत्र रामप्रशाद साहू निवासी ग्राम लमटा, लावालाँग चतरा झारखण्ड बताया है। मौके पर इनके साथ सतेन्द्र कुमार त्यागी, शोभित त्यागी, कपिल त्यागी व अतुल त्यागी जोकि बिजनौर के निवासी है पाये गये है। जिनके विरुद्ध पुलिस द्वारा भा०द०स० की धारा 370 , बाल श्रम (प्रतिषेध और विनियम) 1986 की धारा 3 व 14, बंधित श्रम पद्धति (उत्सादन) अधिनियम 1976 की धारा 16 व 17 के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।

जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि प्रकरण में बरामद 12 बच्चों का नियमानुसार मेडिकल कराया जा रहा है। जिसके पश्चात बाल कल्याण समिति के समक्ष बच्चों को प्रस्तुत करते हुए किशोर न्याय (बच्चों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। बरामद 12 बच्चों को घरो व खेतो में काम कराने हेतु लाया गया था। जिनका सौदा उपरोक्त व्यक्तियों के बीच हो चुका था। सभी बच्चों की उम्र 10 वर्ष से 15 वर्ष के बीच है। वर्तमान में महिला कल्याण विभाग, पुलिस विभाग व श्रम विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: