राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के 40 दिन पूर्व ज्ञापन देने के बाद भी नही हुई सुनवाई

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के 40 दिन पूर्व ज्ञापन देने के बाद भी नही हुई सुनवाई

रिपोर्ट, नितिन जुनेजा

धामपुर । राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल उपजिलाधिकारी कार्यालय धामपुर पहुंचा जहां अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए कहा कि विगत 17 जून 2022 को किसानों ने तहसील परिसर में आवारा पशुओं व बिजली की समस्या के समाधान की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी धामपुर को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग उठाई थी। जिस पर एसडीएम ने उनसे एक दिन का समय मांगते हुए प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया था। लेकिन आज 40 दिन बीत जाने के बाद भी समस्या का निराकरण ना कराने एवं संबंधित अधिकारियों की घोर लापरवाही के चलते आज गुरूवार को मजबूरन उन्हें फिर से एसडीएम कार्यालय को पहुंचकर कुंबकर्णी नींद सोए हुए अधिकारियों को जगाने आना पड़ा। उन्होने चेतावनी दी है कि 31 जुलाई तक समस्या का समाधान नहीं होने पर एक अगस्त से उक्त समस्याओं को लेकर आंदोलन चलाया जाएगा। उन्होने कहा कि अगर आवश्यकता पडने पर आवारा पशुओं को पकडकर तहसील में बांधने का कार्य करेगें, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष नहटौर संजीव कुमार, सुभाष कुमार, सचिव बृजपाल सिंह, जोगेंदर सिंह आदि शाामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: