उत्तर प्रदेश वरिष्ठ नागरिक समिति पंजीकृत की जिला स्तरीय बैठक

उत्तर प्रदेश वरिष्ठ नागरिक समिति पंजीकृत की जिला स्तरीय बैठक

रिपोर्ट, नितिन जुनेजा

धामपुर। उत्तर प्रदेश वरिष्ठ नागरिक महासमिति पंजीकृत की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन टीचर्स कॉलोनी स्थित सत्याधम धरमशाला में आयोजित हुआ। जिसमें आगामी स्वतंत्रा दिवस के उपलक्ष्य पर प्रत्येक घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने पर विचार विमर्श किया गया। वक्ताओं ने 15 अगस्त के शुभ अवसर पर नगरवासियों से अपने-अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाने का आहवान किया। बैठक में संरक्षक जगदीश चंद चौहान ने राजकीय सेवा से निवृत्त होने वाले 60 वर्ष पूर्ण कर चुके लोगों समिति का सदस्यता बनाए जाने पर जोर दिया। वहीं महेंद्र शर्मा ने परिवहन विभाग द्वारा रोडवेज बसों में दूसरे राज्यों की तरह वरिष्ठ नागरिकों को छूट देने की मांग की है। वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान को एक प्रतिनिधि मण्डल का चयन किया जाए। जिससे मण्डल के सदस्य अधिकारियों से मिलकर समस्याओं का निदान करा सकें। पूर्व ब्लॉक प्रमुख मालती चौहान ने कहा कि महिला सदस्यों की सख्या बढाने के लिए सदस्यता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जगदीशचंद चौहान, राम सिंह सैनी सुमन, डा. राजेंद्र कुमार, आनंद सिंह, संतोष कुमार, अब्दुल हक अंसारी, यशपाल सिंह, ठाकुर सिंह, जितेंद्र पाल सिंह गहलौत, श्याम सिंह, विनोद कुमार, रामस्वरूप सिंह, जसंवत सिंह, राजवीर सिंह, विजयपाल सिंह, रामकुमार सिंह आदि शामिल रहे। बैठक की अध्यक्षता डा. रामकुमार सिंह ने की तथा संचालन महामंत्री शिव कुमार सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: