
धामपुर में महाराणा प्रताप क्षत्रीय राजपूत सभा की नई जिला कार्यकारणी का द्वितीय चुनाव संपन्न
रिपोर्ट, नितिन जुनेजा
धामपुर। नगर स्थित मोहल्ला क्षत्रिय नगर राजपूत धर्म शाला धामपुर में महाराणा प्रताप क्षेत्रीय राजपूत सभा की नई जिला कार्यकारणी का द्वितीय चुनाव संपन्न हुआ। इस दौरान जिले के कोने कोने से समाज एवं संगठन के सदस्य सम्मिलित हुए एवं नामांकन प्रक्रिया का पालन किया, जिसमें एडवोकेट विजय सिंह को नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष चुना गया।जिला अध्यक्ष के पद पर दो व्यक्तियों ने नामांकन कराया परंतु बाद में श्री भूषण राणा जी ने श्री विजय सिंह एडवोकेट के समर्थन में अपना नाम वापस ले लिया |वहीं महिला अध्यक्ष श्रीमती पूनम चौहान धामपुर को चुना गया ,महिला महामंत्री श्री मधु चौहान भटियाना रही| जिला युवा अध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह राजपूत एडवोकेट को चुना गया|जिला उपाध्यक्ष पद पर श्री राजेंद्र सिंह अफजलगढ़ एवं डॉ महेंद्र सिंह स्योहारा, महामंत्री मास्टर श्री अनिल कुमार नूरपुर , वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रभात चंद्र धामपुर, कोषाध्यक्ष पद पर जयवीर सिंह सिसोदिया जैतरा, लेखा निरीक्षक श्री बेगराज सिंह नैहटोर, मंत्री पद हेतु श्री वीरेंद्र राजपूत चांदपुर, श्री वैभव सिंह सरकड़ा और श्री टीकम सिंह हल्दौर , जिला संगठन मंत्री श्री संजय सिंह अफजलगढ़, मीडिया प्रभारी श्री सुशील कुमार एडवोकेट चांदपुर एवं युवा महामंत्री के तौर पर पृथ्वी देवरा नगीना का चयन हुआ |
इस अवसर पर सभा के संयोजक श्री अभय सिंह चेयरमैन साहब, संरक्षक श्री नरेश वत्स फीना वाले, पूर्व सभा जिला अध्यक्ष डा० विनीत देवरा एवं निवर्तमान जिलाध्यक्ष विपुल प्रताप सिंह इत्यादि सभी वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे| कार्यक्