महादेव की पूजा अर्चना करने से भोले शंकर शीघ्र ही प्रसन्न होते है
रिपोर्ट, नितिन जुनेजा
धामपुर। देवो के महादेव की पूजा अर्चना करने से भगवान भोले शंकर शीघ्र ही प्रसन्न होकर भगतो पर अपनी कृपा दृष्टि कर उनके सारे कार्य सिद्ध करते है।वहीं शरण मास में महादेव भगवान शिव शंकर की पूजा आराधना एवम् रुद्राभिषेक करने से भगवान भोलेशंकर अपने भक्तो की मनवांछित मनोकामना को पूर्ण करते है । श्रावण मास में नगर स्थित शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ एवम् भगवान शिव के उच्चारण से माहौल भक्तिमय हो गया है। क्षत्रिय नगर स्थित शिव मंदिर में रुद्राभिषेक पूजन पंडित हर्षवर्धन शर्मा द्वारा मंत्रोचार के द्वारा कराया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसके मुख्य यजमान संतोष राजपूत, करुणा राजपूत, राजीव कुमार ,वसुंधरा सिंह ,एसके राजपूत, मास्टर शिशुपाल सिंह, मीनाक्षी राजपूत ,सुनीता पुष्पा देवी आदि शामिल रहे।