श्रीमती आदेश कुमारी सहायक अध्यापिका आर.एस.एम .इंटर कॉलेज हुई सेवानिवृत्त

श्रीमती आदेश कुमारी सहायक अध्यापिका आर.एस.एम .इंटर कॉलेज हुई सेवानिवृत्त

रिपोर्ट, नितिन जुनेजा

धामपुर में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की एक आवश्यक बैठक आर.एस.एम.इण्टर कॉलेज धामपुर में शाखा अध्यक्ष अनिल कुमार देवरा की अध्यक्षता तथा शाखा मंत्री विजय पाल सिंह के संचालन में आहूत की गई । जिस में उपस्थित जिला मंत्री विनोद कुमार ने कहा कि श्रीमती आदेश कुमारी सहायक अध्यापिका आर.एस.एम .इंटर कॉलेज धामपुर का विषय विशेषज्ञ से वर्ष 2007 में आमेलन हुआ था। वह अपनी सेवा पूर्ण करके 31 मार्च सन 2022 को सेवानिवृत्त हो चुकी हैं परंतु आज तक न तो श्रीमती आदेश कुमारी का एन.पी.एस .का 60% अंश प्राप्त हुआ है और न ही उनकी एन.पी.एस के अंतर्गत पेंशन का निर्धारण हुआ है ।श्रीमती आदेश कुमारी शिक्षिका का मार्च 2022 में मूल वेतन 70000 था उन्हें लगभग चार माह से विभाग द्वारा कोई भी भुगतान नहीं किया गया है। ऐसी स्थिति में शिक्षिका का दैनिक खर्च कैसे चलता होगा? सोचने का विषय है ।जिला मंत्री ने सरकार से मांग की है कि सरकार एन.पी.एस. योजना को बंद करके पुरानी पेंशन बहाल करें। जैसे कि हमारे देश के जनप्रतिनिधियों को पुरानी पेंशन दी जा रही है उसी तरह शिक्षकों एवं कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन दी जाए। बैठक में अतुल कुमार, देवराज सिंह, अरविंद कुमार ,चेतन सिंह पुष्पराज सिंह, श्रीमती एकता विश्नोई ,श्रीमती पुष्पा गहलोत ,उधम सिंह ,गौरव शर्मा ,विकास अग्रवाल, पुखराज सिंह ,अंकित राजपूत, श्रीमती अमनप्रीत कौर ,मुकेश कुमार, शांति प्रकाश ,सूरजभान सिंह आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: