प्रेम जाल में फंसा ले जाने के मामले में नामजद आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा
रिपोर्ट, नितिन जुनेजा
धामपुर। कोतवाली पुलिस ने नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर प्रेम जाल में फंसा ले जाने के मामले में नामजद आरोपी को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक का चालान कर जेल भेज दिया है। धामपुर पुलिस की तत्परता से आरोपी को गिरफ्तार करने पर किशोरी के परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है।
गौरतलब है तीन दिनों पहले क्षेत्र के गांव भटियाणा खुशहालपुर निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही एक युवक पर उनकी नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। पुलिस ने तहरीर के आधापर पर गांव के ही साबिर अहमद पुत्र यामीन अहमद के खिलाफ उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर प्रेम जाल में फंसा कर भगा जान ले जाने के मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफतार कर उसका संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। पुलिस ने आरोपी को दबोच ने तथा किशोरी को बरामद करने के लिए एसपी के निर्देश अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पर्यवेक्षण व पुलिस क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी माधो सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर कार्रवाई की। पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपी प्रयास चौक के पास से नाबालिक को कहीं अपने साथ भगा ले जाने के लिए पहुंचने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देते हुए आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है।