भारतीय किसान यूनियन व एसडीएम ने की समस्याओ को लेकर वार्ता

भारतीय किसान यूनियन व एसडीएम ने की समस्याओ को लेकर वार्ता

रिपोर्ट, नितिन जुनेजा

धामपुर। भारतीय किसान यूनियन धामपुर के पदाधिकारियों ने हुंकार भरते हुए उपजिलाधिकारी मनोज कुमार एवम् तहसीलदार गोपेश तिवारी को गत 05 जुलाई को दिए गए ज्ञापन से संबंधित समस्याओं के निराकरण ना करने को लेकर किसानों के बीच बैठा कर वार्ता की। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के सभी पदाधिकारियों एवम् कार्यकर्ताओं ने एक सुर में कहा कि किसी भी कीमत पर किसानों की समस्या की अनदेखी को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान किसानों के बिजली बकाया के नाम पर उत्पीड़न के मुद्दे छाए रहे। तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि आज कोई ज्ञापन नहीं देंगे जो ज्ञापन 5 जुलाई को जो दिया था उन्न सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाए वहीं उप जिलाधिकारी मनोज कुमार ने 30 जुलाई तक किसानों की समस्याओं का निस्तारण का आश्वासन दिया। ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी गजेन्द्र सिंह टिकैत ने कहा गरीब किसान मजदूर का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगी भारतीय किसान यूनियन इस अवसर पर इस अवसर पर जिला महासचिव दुष्यंत राणा ,अफजलगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष मदन राणा, संजीव कुमा,र देवराज सिंह, बलजीत सिंह ,अरविंद राजपूत, आनंद सिंह ,मुख्त्यार सिंह ,यशपाल सिंह ,विजय जैन, अवनीश कुमार ,आलोक चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: