कोतवाल ने जुमें की नमाज को शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न कराने हेतु नगर क्षेत्र की विभिन्न मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात किए
रिपोर्ट, नितिन जुनेजा
धामपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधो सिंह बिष्ट के नेतृत्व में जुम्मे की नमाज को शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न कराने हेतु नगर क्षेत्र की विभिन्न मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात किए जाने के साथ नगर क्षेत्र में शांति व्यवस्था को कायम रखने हेतु खुद कमान संभालते हुए विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान नगर की पाहाडी दरवाजा स्थित मस्जिद पर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह बिष्ट ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर नगर की कानून व्यवस्था में खलल डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।अनावशयक लोगो पर बारीकी से नजर रखने एवम् नमाज के पश्चात लोगो को इकट्ठा ना होने के निर्देश पुलिस टीम को दिए।इस दौरान संक्षिप्त वार्ता में बताया कि पुलिस का कार्य जनता की सेवा करना है वहीं जनता को भी पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की बात कही। वहीं थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल का पहरा रहा।