विशाल जुनेजा की पूज्य माताजी विमला जुनेजा की प्रथम बरसी पर पंजाबी कालोनी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में सुखमनी साहिब जी का सामूहिक पाठ रखा

विशाल जुनेजा की पूज्य माताजी विमला जुनेजा की प्रथम बरसी पर पंजाबी कालोनी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में सुखमनी साहिब जी का सामूहिक पाठ रखा

रिपोर्ट, नितिन जुनेजा

धामपुर। वरिष्ठ समाजसेवी एवम् तड़का रेस्टोरेंट के स्वामी खैराती लाल जुनेजा की धर्म पत्नी एवम् जसपाल जुनेजा एवम् विशाल जुनेजा की पूज्य माताजी विमला जुनेजा की प्रथम बरसी पर पंजाबी कालोनी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में सुखमनी साहिब जी का सामूहिक पाठ रखा गया।गुरु घर के वजीर ज्ञानी रघुवीर सिंह ने वाणी पड़ते हुए श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ को सम्पूर्ण करते हुए गुरु महाराज जी के चरणों में परिवार घर में सुख शांति एवम् समृद्धि के लिए अरदास की।इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह एवम् सचिव सरदार गुरचरण सिंह चावला ने माता विमला जुनेजा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन ईश्वर की भक्ति में समर्पित था।उनके पास कोई व्यक्ति किसी कार्य से पहुंचता तो वह मधुर वाणी से उनका सम्मान कर हरसंभव सहयोग करती थी।उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुए कहा कि पुण्य आत्मा वहीं लोग है जो अपने जीवन को ईश्वर के चरणों में समर्पित कर देते है। उनके स्मृति दिवस पर विशाल लंगर का आयोजन पंजाबी कालोनी स्थित शिव मंदिर धामपुर में किया गया जहा राजनैतिक,सामजिक, गणमान्य एवम् संभ्रांत लोगो ने पहुंचकर माता विमला जुनेजा को पुष्प अर्पित कर नमन किया ।इस दौरान विशाल जुनेजा,जसपाल जुनेजा, पार्थ जुनेजा,विराट जुनेजा,शिप्रा जुनेजा, रेनू जुनेजा,पूजा जुनेजा,कशिश जुनेजा, सतमीत जुनेजा,गुरमीत जुनेजा, नितिन जुनेजा ,दीप्ति जुनेजा,जितेंद्र मोहन जुनेजा,अमन जुनेजा,भूपेंद्र जुनेजा,अथर्व जुनेजा, सहित जुनेजा परिवार ने लोगो को लंगर वितरित किया।अंत में विशाल जुनेजा ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जो सम्मान एवम् आशीर्वाद उन्हे आज प्राप्त हुआ है वह सदा सभी के आभारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: