अफजलगढ़। भुतपुरी के पुल के पास सुवा वाला हाईवे रोड पर एक कार i10 वे ट्रैक्टर ट्राली में भिड़ंत हो गई और मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई लोगों ने देखा तो नरेंद्र सिंह सन ऑफ राम दास सिंह निवासी धर्मपुर के सिर में चोट होने की वजह से मौके से किसी तरह एंबुलेंस 108 द्वारा सी एसी सरकारी अस्पताल में नरेंद्र सिंह को लाया गया जहां पर सी एच सी मैं डॉक्टर द्वारा उपचार किया गया लेकिन गंभीर रूप से चोट होने के कारण जिला अस्पताल बिजनौर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।