
मौलाना मुख्तार साहब ने नमाज अदा कराई,की तरक्की के लिये मांगी दुआएं
न्यूज़ इंडिया टुडे के लिये अब्दुल बारी की एक खास रिपोर्ट
अफज़लगढ ईदगाह की नमाज आज सुबह 7:30 बजे मौलाना मुख्तार साहब ने नमाज अदा कराई जिसमें तमाम हजरात ने नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद की खुशी इजहार की ईदगाह में नमाज अदा करने के लिए तमाम हजरात तशरीफ लाए जिसमें पूर्व विधायक शेख सुलेमान जी एवं पूर्व चेयरमैन जावेद विकार साहब और चेयर पर्सन पति सलीम अहमद अंसारी साबिर राइन मोहम्मद शोएब पत्रकार साहब व सिराजुद्दीन पत्रकार साहब मोहम्मद अबूजर वह मोहम्मद अब्दुल्ला अब्दुल बारी मोहम्मद उबेद उर्फ चिंटू अफजल व शहर के तमाम गणमान्य व्यक्तियों ने ईदगाह में नमाज अदा की जिसमें कोतवाली अफज़लगढ माननीय कोतवाल साहब श्री मनोज कुमार व उनकी टीम पुलिस प्रशासन ने ईदगाह पर पूरा सहयोग किया शहर के इमाम मौलाना मौलाना मुख्तार ने पुलिस प्रशासन का दिल से शुक्रिया अदा किया मौलाना मुख्तार ने ईदगाह में दुआ कराई अल्लाह ताला सब की कुर्बानी को कबूल फरमाए और सभी की परेशानी को दूर फरमाए सबकी नमाजो को कबूल फरमाए और मौलाना ने आखिर में कहा ईद उल अजहा को सभी लोगों को बहुत शांति पूर्वक मनाना है।