
डीएम ने खो नदी के समीप बसे गांव का निरीक्षण कर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बाढ़ से निपटने के निर्देश दिए
रिपोर्ट, नितिन जुनेजा
शेरकोट। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा धामपुर तहसील क्षेत्र के खो नदी के समीप बसे गांव का निरीक्षण पर आए थे जहां उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बाढ़ से निपटने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए थे उसी क्रम में ग्राम नाथाडोई, नंदगांव में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार,तहसीलदार गोपेश तिवारी,नायब तहसीलदार अजय कुमार सहित कई अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बाढ़ से बचाव हेतु मॉक एक्सरसाइज कराई गई।उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी बिजनौर के निर्देश पर आज धामपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत खो नदी के समीप बसे नंदगांव एवम् नथाडोई गांव में मॉक एक्सरसाइज कराई गई। तहसील स्तर के अधिकारियों की मौजूदगी में अभ्यास स्थल के अन्तर्गत बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगो को सुरक्षित स्थान तक पहुंचना,राहत सामग्री पहुंचाने,राहत शिविरों की स्थापना,चिकित्सा सहायता पहुंचना सहित कई महत्वपूर्ण एक्टिविटीज का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान अधिशासी धर्मराज राम, सहायक अभियंता धनंजय कुमार , अवर अभियंता राकेश कुमार अवर अभियंता राकेश भारद्वाज, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, फायर ब्रिगेड अधिकारी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ,ग्राम प्रधान पवन कुमार सहित ग्रामीण मौजूद रहे।