लापता दिग्विजय की मिले शव का परिजनों ने बिना कार्यवाही किए कर दिया अंतिम संस्कार
रिपोर्ट, अब्दुल बारी
अफजलगढ़। कासमपुर गढ़ी। क्षेत्र के ग्राम खैराबाद निवासी रामप्रसाद सैनी का 27 वर्षीय पुत्र दिग्विजय सैनी उर्फ़ नन्हे बुधवार की दोपहर से घर से लापता था। परिजनों ने बताया कि वह पशुओं का चारा लेने जाने को कहकर गया था परंतु देर शाम तक वापस नहीं लौट पाने पर उसे देर रात तक काफी तलाश किया गया मगर रात्रि में कोई अता पता नहीं लग पाने पर गुरूवार को कुछ ग्रामीणों संग उसकी पत्नी गुड़िया देवी ने पुनः तलाश शुरू की। तलाश के दौरान मृतक के घर के निकट पीली डैम की नहर के एक गड्ढे में दिग्विजय सैनी का शव पड़ा मिला जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। बताते हैं कि मृतक के परिजनों ने पुलिस को कार्यवाही हेतू कोई सूचना दिए बगैर गुरुवार की दोपहर ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। एसओ रेहड़ थानाध्यक्ष सुदेशपाल सिंह ने बताया कि इस बाबत कार्यवाही हेतू कोई तहरीर नहीं आयी है।