सौभाग्यवती बाई दानी महिला महाविद्यालय में वृक्षारोपण किया
रिपोर्ट, नितिन जुनेजा
धामपुर। प्रदेश सरकार के 100 दिन के कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है उसी क्रम में आज धामपुर नगर स्थित सौभाग्यवती बाई दानी महिला महाविद्यालय में एनएसएस, रोवर्स-रेन्जर्स के बैनर तले वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान एनएसएस की छात्राओं एवम् शिक्षक/शिक्षिकाओ ने विभिन्न प्रकार के सहजन, आंवला, अर्जुन, अमरूद, शीशम, कंची आदि छायादार वृक्षों का वृक्षारोपण महाविद्यालय परिसर में करते हुए नगर के विभिन्न स्थान पंजाबी कालोनी, रानी बाग कालोनी, क्षत्रिय नगर आदी जगहों पर लगभग 185 पौधो का रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में हिन्दी विभागाध्यक्ष व नोडल अधिकारी डा. पूनम चौहान, एनएसएस अधिकारी श्रीमती नीलम पाल, रोवर्स रेन्जर्स अधिकारी डा. पायल शर्मा, डा. संदीप कुमार, डा. बिमला सिंह, डा. अर्चना, मुकेश कुमार, लोकेन्द्र कुमार, श्रीमती सारिका शर्मा, डा. अल्पना सिंह, डा. ललिता शर्मा, डा. सुरभि शर्मा, छात्रा कु. विधि, प्रिया, अंजली, आंकाक्षा आदि ने प्रतिभाग किया। अमित कुमार, उमेश, बलजीत, रामसिंह, अर्जुन, रोहित का विशेष योगदान रहा।