किसान यूनियन ने अपनी 8 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा

किसान यूनियन ने अपनी 8 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा

रिपोर्ट, नितिन जुनेजा

धामपुर। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के कार्यकर्ता ब्लॉक अध्यक्ष हरिराज सिंह के नेतृत्व में तहसील परिसर में एकत्रित हुए जहा अपनी मांगो को लेकर 8 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपते हुए कहा कि आवारा गोवंश की दुर्दशा रोकने के लिए कड़क कानून बनाए जाने, सरकारी नौकरियों में पेंशन खत्म की जा रही है, सभी विधायकों, सांसदों की पेंशन बंद किए जाने, बिजली के बिल बढाकर लिए जा रहे हैं, जिन्हे कम करके लिया जाना चाहिए। किसानों की केवाईसी पूरी होने के बाद भी कुछ की पीएम सम्मान निधि बंद कर दी गई है। उन्हें तुंरत भिजवाया जाए। गांगन नहर में पानी नहीं है, सिंचाई के लिए पानी छोडा जाए तथा कोटरा माइनर कई जगह बंद है, उसे खुलवाकर पानी छुडवाया जाए। सरकडा चकराजमल में पशु चिकित्सालय की बिल्डिंग नहीं हैं, जिसेे जल्द ही बनवाया जाए, अजीतपुरदासी से शुगर मिल धामपुर तक सडक टूटी हैं, उसे बनवाया जाए सहित अपनी मांगे रखी। ब्लॉक कार्यालय में लंबित पडी समस्याओं का समाधान कराने भी मांग बीडीओ प्रतिनिधि से की। इस अवसर पर चेतन कुमार, संतोष कुमार, प्रेमराज सिंह, देवेंद्र सिंह, रामअवतार सिंह, नरेंद्र सिंह, अखिलेश कुमार, बृृहम्पाल सिंह, बाबू सिंह, प्रेम कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: