आगामी त्योहारों को सम्पन्न कराने को लेकर डीआईजी शलभ माथुर ने ली बैठक

आगामी त्योहारों को सम्पन्न कराने को लेकर डीआईजी शलभ माथुर ने ली बैठक

कांवड यात्रा, ईद-उल-अजहा व आगामी पर्व/त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दिये निर्देश

शमीम अहमद संपादक

बिजनौर। शलभ माथुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद व दिनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर द्वारा कांवड यात्रा, ईद-उल-अजहा व आगामी पर्व/त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा जनपद की कानून-शांति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत थाना मंडावली क्षेत्रान्तर्गत मोटा महादेव पुलिस चौकी पर उत्तराखण्ड राज्य व जनपद बिजनौर के पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गयी। श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय द्वारा आगामी कांवड यात्रा व अन्य त्यौहारों को लेकर पुलिस द्वारा की गयी तैयारियों का जायजा लिया गया तथा पुलिसबल को कावंड यात्रा सकुशल सम्पन्न कराने हेतु ब्रीफ किया गया। महोदय द्वारा क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग कर जनपद के सांप्रदायिक सौहार्द तथा कानून व्यवस्था को बनाये रखने में पुलिस/प्रशासन का सहयोग करने, अफवाहों पर ध्यान न देने, सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक/प्रतिकूल टिप्पणी न करने की भी अपील की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: