अल्प अवधि के खनन क्षेत्रो के लिए एक पर ई-निविदा स्थगित, दूसरी पर रहेगी प्रक्रिया जारी

अल्प अवधि के खनन क्षेत्रो के लिए एक पर ई-निविदा स्थगित, दूसरी पर रहेगी प्रक्रिया जारी

शमीम अहमद संपादक

बिजनौर। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविन्द कुमार सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुये बताया कि जनपद बिजनौर मे नदी तल स्थित निजी भूमि में उपलब्ध बालू या मोरम या बजरी या बोल्डर या इनमें से कोई भी जो मिली जुली अवस्था में हो, के लिए 02 खनन क्षेत्रो को उपलब्ध घोषित किया गया था जिसमें ई-निविदा भेजने की अन्तिम तिथि दिनांक 24 जून 2022 तथा खोले जाने की दिनांक 25 जून 2022 नियत थी। उन्होंने बताया कि तहसील नगीना के 02 क्षेत्रों ग्राम शाहअलीपुर कोटरा व ग्राम शाहअलीपुर गूदड के लिये ई-निविदा पूर्व मे आमंत्रित की गयी थी।

उन्होंने बताया कि उक्त विज्ञप्ति के क्रमांक 01 पर अंकित तहसील नगीना के ग्राम शाहअलीपुर कोटरा के गाटा सं० 2/40/7 , 351/58 / 5 कुल क्षे ० 1.0120 हे 0 भूमि के पूर्व परमिटधारक श्री यशपाल सिहं पुत्र श्री रामस्वरूप सिहं निवासी ग्राम मठेरा चौहान तहसील नगीना जिला बिजनौर द्वारा मा० उच्च न्यायालय , इलाहाबाद में सिविल मिस रिट पिटीशन संख्या 16931/2022 यशपाल सिहं बनाम उ0प्र0 सरकार व अन्य योजित की गयी , जिसमें मा० उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा अपने आदेश दिनांक 13 जून 2022 में अगली सुनवाई की तिथि तक उक्त ई-टेण्डरिंग की कार्यवाही पर स्थगन आदेश पारित किया गया था , जिसके अनुपालन में जिलाधिकारी बिजनौर द्वारा अपने आदेश दिनांक 21 जून 2022 में ई- टेण्डर की कार्यवाही अगली सुनवाई तक स्थगित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

उन्होंने बताया कि उक्त के क्रम में उक्त विज्ञप्ति दिनांक 10 जून 2022 के क्रमांक 01 पर अंकित खनन परमिट क्षेत्र ग्राम शाहअलीपुर कोटरा के गाटा सं 0 2 / 40 / 7 , 351 / 58 / 5 कुल क्षे ० 1.0120 हे0 पर ई-निविदा की कार्यवाही को अग्रिम आदेशो तक स्थगित किया जाता है। उन्होंने बताया कि तहसील नगीना के ग्राम शाहअलीपुर गूदड के लिए ई-निविदा प्रक्रिया पूर्व की भांति रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: