
सरस्वती शिशु मंदिर में महाराणा प्रताप जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई
चांदपुर/धामपुर। सरस्वती शिशु मंदिर में महाराणा प्रताप जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सोमवार को लाला प्यारेलाल सरस्वती शिशु मंदिर चांदपुर में महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर बहन परिधि शर्मा, वैष्णवी शर्मा, अवनी, ख्याति त्यागी आदि भैया बहनों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। जयंती प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा उप प्रधानाचार्य विकास त्यागी ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्पार्चन एंव दीप प्रज्वलन किया। जयंती प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने महाराणा प्रताप के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने उनकी माता का नाम जयंतीबाई तथा पिता का नाम उदय सिंह बताया। उन्होंने अकबर के साथ हल्दीघाटी में उनके द्वारा युद्ध होना भी बताया। राजेंद्र शर्मा ने कहा कि हमें उनके आदर्शों पर चलना चाहिए।