26 मई 2022 तक सभी चीनी मिल अधिशासी अधिकारी बकाया गन्ना क्रय कर निर्धारित समय के अनुसार जमा करना सुनिश्चित करें:डीएम

26 मई 2022 तक सभी चीनी मिल अधिशासी अधिकारी बकाया गन्ना क्रय कर निर्धारित समय के अनुसार जमा करना सुनिश्चित करें:डीएम

 

समय पर गन्ना क्रय कर जमा न करने पर बकायादार चीनी मिलो के अधिकारियों के विरूद्व कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी-जिलाधिकारी उमेश मिश्रा

शमीम अहमद

बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा आज शाम 5ः30 अपने कैम्प कार्यालय कक्ष में गन्ना क्रय कर वसूले जाने के सम्बन्ध में चीनी मिलर्स के साथ बैठक आयोजित की गई। उन्होंने जनपद बिजनौर की 09 चीनी मिलो के अधिशासीयों को निर्देश दिए कि 2016-2017 बकाया गन्ना क्रय कर को जल्द से जल्द जमा करना सुनिश्चित करें। बैठक मे जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि 26 मई 2022 तक सभी चीनी मिल अधिशासी बकाया गन्ना क्रय कर निर्धारित समय के अनुसार जमा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि समय पर गन्ना क्रय कर जमा न करने पर बकायादार चीनी मिलो के विरूद्व कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
सभी चीनी मिलो के अधिशासीयों द्वारा जिलाधिकारी को आश्वत किया गया कि वह दिये गये समय के अनुसार उनके द्वारा बकाया गन्ना क्रय कर की धनराशी जमा कर दी जायेगी।
इस अवसर पर सहायक चीनी आयुक्त देवेन्द्र प्रसाद मौर्यं, सहायक चीनी आयुक्त नीरज कुमार सहित समस्त चीनी मिल अधिशासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: