
डॉ संगीता पवार को संयोजक नियुक्त होने पर बाल्मीकि समाज मे खुशी
शमीम अहमद
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना डिग्री कॉलेज में शिक्षा संकाय परिसर,अल्मोड़ा में स्थापित लक्ष्मी देवी टम्टा महिला अध्ययन एवं शोध केंद्र के लिए शिक्षा संकाय की डॉ संगीता पवार को संयोजक नियुक्त किया गया है। 8 मार्च,2022 को कुलपति प्रो.नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक एवं सामाजिक चेतना जैसे क्षेत्रों में जागरूकता, क्षमता विकास से संबंधित प्रशिक्षण, संगोष्ठी, कार्यशाला आदि आयोजित कराने के लिए की गई है।
नवनियुक्त संयोजक डॉ संगीता पवार द्वारा बताया गया है कि इस अध्ययन केन्द्र को मूर्त रूप देने में पूर्व संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष प्रो. विजया रानी ढौडियाल, संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो भीमा मनराल की भूमिका अहम रही है। वही पूर्व राज्य मंत्री ए के सिकंदर पवार की पुत्र वधू डॉक्टर संगीता पवार को लक्ष्मी देवी तमता महिला एवं शोध केंद्र के संयोजक बनने पर ढेर सारी बधाइयां