
श्री गुरुद्वारा सिंह सभा धामपुर में साप्ताहिक दीवान स्त्री सत संग की तरफ से सजाया गया
धामपुर। जिसमें सभी गुरु घर के प्रेमियों ने गुरु घर में पहुंचकर कीर्तन का लाभ उठाया और गुरु महाराज की खुशियां ली,
इस दौरान ग्रंथ साहब महाराज का सुखासन किया गया और ज्ञानियों द्वारा बताया कि 14 मार्च 2022 से सिख धर्म की मर्यादा अनुसार नया साल का पहला दिन मनाया जाएगा जिसमें सरदार तजिंदर सिंह मोगा के परिवार की ओर से अखंड पाठ चल रहा है जिसका जिसका प्रातः में गुरु वचनों व अरदास के बाद समाप्ति की जाएगी इसके उपरांत गुरु घर के वजीर साहब कीर्तन दरबार सजाएंगे जिसका प्रातः 9:30 बजे समाप्ति की जाएगी साथी गुरुघर के सेवक सरदार तजेंद्र सिंह मोगा के परिवार की तरफ से गुरु का अटूट लंगर लगाया जाएगा संगत के दौरान अमरजीत सिंह प्रधान गुरुद्वारा कमेटी, गुरु चरण सिंह सेक्रेटरी, जोगेंद्र पाल, गुरमीत सिंह राजू, हरपाल सिंह चावला, सतवंत सिंह सलूजा, अमरजीत सिंह सडाना, जोगिंदर सिंह सडाना, गगनदीप, सतपाल सिंह चावला, महिंद्र कौर, जसविंदर कौर, अमरजीत कौर, तजिन्दर कौर, इंद्रजीत कौर, सर्वजीत कौर, प्रकाश कौर,प्रिया कौर, गुरविंदर कौर, शकुंतला जुनेजा आदि मौजूद रहे ।