स्योहारा शुगर मिल में हुआ एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन । —————————————–
निःस्वार्थ समाज सेवा करने से मिलता है दिली सुकून– चौधरी सुखबीर सिंह।
—————————————— स्योहारा । नादिर त्यागी
देश के जाने माने बिरला उद्योग समूह की “अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड स्योहारा”(यूनिट शुगर) मिल की ओर से बीते रविवार को शुगर मिल के ही प्राइमरी स्कूल मैं एक निशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन कराया गया। निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आरंभ सुबह 9:00 बजे शुगर मिल के अधिशासी अध्यक्ष चौधरी सुखबीर सिंह ने किया। चिकित्सा शिविर में मुरादाबाद के सिद्ध हॉस्पिटल से आए अनुभवी एवं कुशल चिकित्सकों ने रोगियों की ब्लड, शुगर व ह्रदय से संबंधित रोगों की जांच कर उन्हें परामर्श दिया और दवाइयां लिखी।जिसका शिविर में आये 448 रोगियों ने लाभ उठाया डॉक्टरों द्वारा लिखी गई दवाइयों को शुगर मिल की ओर से मरीजों को मुफ्त दवाइयां भी वितरण की गई। शिविर में मुरादाबाद से आए डॉक्टरों की टीम में डॉ अनुराग मल्होत्रा (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ साथ अन्य 8 भी डॉक्टर शामिल रहे । इस सामाजिक एवं मानवीय कार्य में लगे निःशुल्क चिकित्सा शिविर को लगवाने और सफल बनाने में शुगर मिल के अधिशासी अध्यक्ष चौधरी सुखबीर सिंह, डॉ गिरीश चंद्र श्रीवास्तव ,एच.आर प्रमुख विवेक श्रीवास्तव, गन्ना प्रबंधक चौधरी बलवंत सिंह, इंजीनियरिंग प्रमुख राजीव कुमार त्यागी, विधिक प्रमुख राजेश कुमार शर्मा एडवोकेट, अरुण माखरिया, संदीप मिश्रा आदि का अहम योगदान रहा।
शुगर मिल के अधिशासी अध्यक्ष चौधरी सुखबीर सिंह ने बताया की इस तरह के सामाजिक एवं मानवीय कार्य करने से दिली सुकून मिलता है और हर व्यक्ति को जनता के लिए इस तरह के सामाजिक कार्य करते रहना चाहिए ।